पत्थलगांव के मां दुर्गा डिजिटल सिनेमा हॉल में शनिवार की शाम इस वर्ष की हिट फिल्म "द कश्मीर फाइल्स,, पर्दे के सामने आई है। 1 सप्ताह में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फ़िल्म को देखने पत्थलगांव सहित जशपुर क्षेत्र से बीजेपी के बड़े नेताओ व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान पत्थलगांव के रेस्ट हाऊस से भारी संख्या में नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर व हाथों में झंडे लेकर पैदल यात्रा करते हुए वंदे मातरम व ''भारत माता की जय,, के नारों के साथ सिनेमा हॉल पहुँचे। यहां पूर्व से ही सिनेमा हॉल की सभी सीटों को दर्शकों के लिए बुकिंग करवा दी गई थी।
विदित हो कि 1990 के दौरान कश्मीर में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे को प्रदर्शित किया गया है। देशभर में यह फिल्म काफी सुर्खियों पर है।
इस दौरान देर रात लगभग 9:30 बजे फिल्म की समाप्ति के बाद सांसद गोमती साय ने कहा कि कश्मीर में सन1990 के दौरान जिस प्रकार कश्मीरी हिंदुओं के साथ बर्बरता पूर्वक जो कृत्य हुआ उसे कई सालों तक देश से छुपाया गया जो कि अत्यंत असहनीय है कश्मीर में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या की गई थी वह आज समस्त देशवासियों के सामने एक फिल्म के रूप में अभिनेताओं ने प्रदर्शित किया है। फिल्म को देखने के बाद स्तब्ध हूं। सभी से निवेदन करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमा हॉल जाकर इस फिल्म को देखें।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, प्रथम नेता प्रतिपक्ष आदिवासी नेता नंदकुमार साय, रायगढ़ सांसद गोमती साय, पं. श्री भक्ता महाराज जी, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, सुनील गर्ग, जशपुर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित बंसल, जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता, ब्लॉक मीडिया प्रभारी दिपेश रोहिला, सांसद प्रतिनिधि महेश गुप्ता, नरेश यादव, पत्थलगांव भाजपा महिला मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद, व पत्थलगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित समस्त पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात डीजे की धुन में रंगोत्सव का त्यौहार होली भी बड़े ही धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को फूलों व गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। सांसद गोमती साईं ने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई।