बलौदाबाजार 11 जनवरी 2022
कोरोना के बढ़े प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में अब लगातार मंत्री , विधायक ,आईएएस ,आईपीएस अफसर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं । महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह के बाद अब बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन भी कोरोना पोजेटिव हो गये है,कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना की जांच करायी थी , जिनमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । उन्होंने टूनाट विधि से आज सवेरे कोरोना की जांच कराई । हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे । सर्दी , खांसी , बुखार अथवा अन्य कोई परेशानी नहीं थी । एहतियातन उन्होंने कोरोना जांच कराई थी । कलेक्टर सुनील जैन ने उनसे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों एवं अधिकारियों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है । कलेक्टर श्री जैन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है । इसके पहले अप्रैल 2021 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे । उन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं ।