जशपुर पर्यटन को आगे की दिशा में बढ़ाने को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन...फोटोग्राफी प्रतियोगिता तीन श्रेणीयों में मिलेगा पुरस्कार.. पढ़िए खबर - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

बुधवार, 12 जनवरी 2022

जशपुर पर्यटन को आगे की दिशा में बढ़ाने को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन...फोटोग्राफी प्रतियोगिता तीन श्रेणीयों में मिलेगा पुरस्कार.. पढ़िए खबर


माध्यम एमपावरमेंट ऑफ़ ट्राइबल एंड रूरल ऑर्गनाइजेशन कुनकुरी द्वारा कराई  जा रही है फोटोग्राफी प्रतियोगिता

जशपुर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आयोजित फोटो ग्राफी प्रतियोगिता हेतु माध्यम एमपावरमेंट ऑफ़ ट्राइबल एंड रूरल ऑर्गनाइजेशन कुनकुरी  इकाई द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों को पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने हेतु CHIMES ” A YOUTH FESTIVAL जशपुर पर्यटन धरोहर के तहत मोबाइल फोटोग्राफी, डीएसलआर, ड्रोन विडिओग्रॉफी कि प्रतियोगिता कराई  जा रही हैँ यह प्महाविद्यालयीन एवं स्कूल स्तर छात्र - छात्राओं के लिए भी  फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन है जो कि 20 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है ।जिसमें अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मिलित होकर अपने आस पास के फोटोग्राफी कर ऑनलाइन सम्मिलित करना है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी द्वारा खींची गई फोटो व शूट किये गए वीडियो नेचुरल व ओरिजनल होंगे।


प्रतिभागी अपने फोटो एवं वीडियो निर्धारित समय सीमा के अन्दर भेजे अन्यथा मान्य नहीं होगा | मोबाइल फोटोग्राफी में पंजीयन शुक्ल नहीं है ।

4. DSLR Photography एवं DRONE / Videography के लिए पंजीयन शुल्क 500 / - है। DSLR Photography एवं DRONE / Videography में 50 % पंजीयन होने पर ही विजेताओं को पुरुष्कृत किया जायेगा। प्रतिभागी को जशपुर जिले से सभी फोटो लेने होंगे ।वीडियोग्राफी के लिए विडियो की लंबाई 1 min 30 sec का होना चाहिए । प्रतिभागी को पीडीएफ फाइल या डॉक्यूमेंट फाइल में कनवर्ट करके मेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर पर तस्वीरें भेजनी होंगी । प्रतिभागी को फोटोग्राफ के कोने में अपना नाम , स्थान और समय लिखना होगा जहां से यह लिया गया है ।


।इस वर्ष भी यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता कुनकुरी में दिनांक 25 एवं 26 जनवरी 2022 को 11 बजे आयोजित किया जायेगा. किसी भी प्रकार के विवाद में अंतिम निर्णय , आयोजक समिति का मान्य होगा । मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम इनाम 11000 द्वितीय इनाम 5100 एवं तृतीय इनाम 2100,डीएसलआर में प्रथम इनाम 15000 द्वितीय इनाम 7100 एवं तृतीय इनाम 3100,ड्रोन विडिओग्रॉफी में प्रथम इनाम 21000 द्वितीय इनाम 1100 एवं तृतीय इनाम 5100 रखा गया है. अन्य 15 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जायेगा lफोटोग्राफी में झरना वन्यजीव जनजाति परिदृश्य, सूर्योदय, सूर्य का अस्त,कोहरा,खेल  चिडिया साँप, गुफा, कीट, लोक नृत्य रखा गया है : सभी फोटो जशपुर जिला से ही होने चाहिए,इन श्रेणियों में से कोई भी 5 सर्वश्रेष्ठ फोटो भेजना है ।फोटोग्राफी प्रतियोगिता में इंट्री 20 जनवरी को बंद  होंगी. सभी प्रतिभागी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jashpurtourism.com की वेब साईट पर जाकर कर सकते  है ।अधिक जानकारी के लिए  निम्न सम्पर्क नंबर पर संपर्क कर सकते  है -9827889104 , 8770168100 , 8770714401 , 8770199572 , 8602729919।

 ज्ञात हो कि यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता विगत वर्ष भी दिनांक 25 एवं 26 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था , जिसका सार्थक परिणाम आया है । इस वर्ष जिसमें छात्र - छात्राओं को भी सम्मिलित किया जा रहा है , ताकि जशपुर के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य को फोटोग्राफी के माध्यम से पर्यटकों तक पहुंचाया जा सके ।

"
"