पत्थलगांव तहसील अंतर्गत विभिन्न दुर्घटनाओं में प्रभावित हुए परिजनो को पत्थलगाँव विधायक रामपुकार सिंह द्वारा तहसील कार्यालय में एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान 5 परिजनों को आर्थिक राशि का चेक प्रदान कर मदद दी गई। जिसमें रैरूमाकलां गांव निवासी बिलासो बेबा बीरबल को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत होने पर मृतक के प्रभावित परिजन को 4 लाख रुपये...
इसी क्रम में कोडकेला घरजियाबथान के बजरु किंडो पिता बेहना की मौत पानी मे डूबने से हुई जिसके मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये इसके साथ ही पत्थलगांव के मदनपुर इंजको निवासी लक्ष्मी यादव पति स्व. त्रिलोचन यादव सड़क दुर्घटना में मौत होने से मृतक के निकटम वारिस को 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। कुड़केलखजरी गांव निवासी सुनीता खलखो पति स्व. ईश्वर खलखो की मौत सड़क दुर्घटना में होने पर उनके निकटतम वारिसन को 25 हजार का चेक, इसी दौरान रोकबहार निवासी शफीक आलम पिता हकीम खान की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने पर मृतक के निकटतम परिजन को 25 हजार रुपये की राशि विधायक रामपुकार सिंह, एसडीएम प्रताप विजय खेस्स, तहसीलदार रामराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल सहित अन्य ने सौंपा ।
इस दौरान विधायक ने घटना में मृतक के परिजनों की अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मृतक को वापस तो लाया नही जा सकता है । मगर आर्थिक सहायता राहत राशि देकर उनके दुखों के बोझ को कम किया जा सकता है ।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल द्वारा किया गया।
इसी तारतम्य में क्रमानुसार एसडीएम विजय प्रताप खेस, मासिम सदस्य पवन अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , विजय त्रिपाठी, सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे ।