पत्थलगांव - पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम पंचायत कुडकेलखजरी में खनिज न्यास मद से आबंटित मच्छरदानी को ग्रामीणों के मध्य वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिप सदस्य श्रीमती आरती सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंग सिदार, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष नाजिर साय निकुंज, खनिज न्यास सदस्य अशोक अग्रवाल,सरपंच गीता पैंकरा, सरपंच अनिता,शैलेष शर्मा, भागवत साय पैंकरा,दशमत साय पैंकरा,रिझन राम,जनशक्ति सभापति रामनरेश, जेतवर साय पैंकरा,अस्मिता खलको,दिलमती मिंज,मनियारो यादव, धनसाय पैंकरा, राधेश्याम गुप्ता, सबल भगत, विकास साय लकड़ा,सुकलाम्बर छतर, नरेश चौहान समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती आरती सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए छग की भूपेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना,कोविड महामारी में मृतक के आश्रितों को राहत राशि एवं भूमिहीन मजदूरों को 6 हजार रुपये उपलब्ध कराने की बात कहते हुए कहा कि आगामी वर्ष में आप लोगो की लोकप्रिय सरकार के मुखिया आदरणीय भूपेश जी ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत अब 25 सौ की जगह 28 सौ रुपये धान बोनस का आस्वाशन दिया है।
इस मौके जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंग एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सभी को सम्बोधित करते हुवे प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुवे सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की उन्होंने सभी से मच्छरदानी का उपयोग करते हुवे मलेरिया से बचाव एवं किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर स्वास्थ्य विभाग से लगातार सम्पर्क में रहने का निवेदन किया।