एस.आई.एस सिक्योरिटी स्टील काउंसलिंग इंडिया एल.टी.डी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए कंपनी में भर्ती शिविर सिटी कोतवाली बेमेतरा में कैंप के माध्यम से लगाया साथ ही जिले के अलग-अलग थानों चौकियों में भी कैंप लगाकर युवाओं के भर्ती के लिए लिया जा रहा है। कंपनी ने भर्ती शिविर लगाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में जिले भर से युवक भर्ती होने के लिए पहुंचे। गौरतलब हो कि एस.आई.एस कंपनी पूरे देश भर में बेरोजगार युवाओं को अवसर और अच्छे युवाओं को रोजगार का अवसर देती है। इसी तरह जिले में 500 से भी ज्यादा बेरोजगार युवकों की भर्ती होगी। दसवीं, बारवी पास शैक्षणिक मापदंड है आगामी 15 नवंबर तक जिले में भर्ती की प्रक्रिया चलेगी..........।
जिला संवाददाता ममता ग्वाल वंशी बेमेतरा