गौ वंश की हत्या करके बना रहे थे मांस, गौ सेवक ग्रामीणों ने पकड़ा और हल्ला किया तो बड़ी संख्या में जुटे अन्य ग्रामीण, होगी कार्यवाही........... - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

बुधवार, 28 जुलाई 2021

गौ वंश की हत्या करके बना रहे थे मांस, गौ सेवक ग्रामीणों ने पकड़ा और हल्ला किया तो बड़ी संख्या में जुटे अन्य ग्रामीण, होगी कार्यवाही...........



जशपुरनगर। ग्राम खटंगा निवासी बन्धन राम ने साथियों के साथ एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि 27/07/2021 के रात के करीब 12/30 बजे भाठीलाता पुलिया नीचे बांस झाड़ के पास गांव के विजय तिर्की, मरियानुस लकड़ा, पात्रिक कुजूर, संजय तिर्की, राहुल तिग्गा सभी लोग मिलकर बैल को मारकर उसका मांस बनाकर खाने एवं विक्री करने के लिये रखे थे।

प्रार्थी ने बताया कि मैं बंधन राम पिता दिलबंधन राम उम्र 31 वर्ष ग्राम खटंगा थाना दुलदुला जिला जशपुर (छ.ग.) का निवासी हूं। दिनांक 27/07/2021 के रात के करीब 12/30 बजे मुझे अनुज राम फोन से बताया कि भाठीलाता पुलिया नीचे बांस झाड़ के पास ठाय ठाय का आवाज आ रहा है चलो देखते है। कहने पर मैं और रामकिशोर, अनुज, राम प्रसाद, लालदेव राम के साथ वहां जाकर देखे तो विजय तिर्की, मरियानुस लकड़ा, पात्रिक कुजूर, संजय तिर्की, राहुल तिग्गा बैल को मारकर काट कर मांस बना रहे थे बैल को मार दिये है, इनको पकड़ो कहकर हल्ला किये तो कुछ देर बाद गांव के अन्य लोग भी वहां आये और घेराबंदी कर विजय तिर्की मरियानुस लकड़ा, संजय तिर्की, राहुल तिग्गा, को पकड़कर रखे है एवं पात्रिक कुजूर वहां से भाग गया। बैल को मारकर मांस बनाकर खाने के लिये रखा है। इस संबंध में लिखित आवेदन दिए जाने पर दुलदुला पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 10 एंव छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4 व छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर रही है।

"
"