जशपुर जिले के फरसाबहार के ग्राम पंचायत बाबू साजबाहर के फिटिंगपारा मे पिछले दो सप्ताह से बिजली का पोल गिरा हुआ है।ग्रामीणों का कहना है की इसकी सूचना अधिकारियों को कई बार दी गई है।परंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी को इसकी सुध लेने की फुरसत भी नही है।वही बिजली का तार बीच बस्ती में गिरा हुआ है।जिससे ग्रामीणों के साथ साथ छोटे बच्चों को इससे खतरा बना हुआ है।जब इस संबंध मे जे ई को फोन लगाकर पूछना चाहा गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं दिया।बहरहाल क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है जिसके बाद ही विभाग के अधिकारियों का नींद खुलेगा।ग्राम के ग्रामीणों का निवेदन है की अति शीघ्र बिजली विभाग के द्वारा इसका निराकरण किया जाए।