छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 205 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत • प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

शुक्रवार, 11 जून 2021

छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 205 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत • प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है

 


छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 205 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत • प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है । आज 11 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत है । आज प्रदेश भर में हुए 35 हजार 205 सैंपलों की जांच में से 741 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । प्रदेश में 10 जून तक पहली और दूसरी खुराक मिलाकर कुल 72 लाख 16 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी गई • प्रदेश में ( 10 जून तक ) 45 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए गए पहले और दूसरे डोज एवं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए पहले टीके को मिलाकर कुल 72 लाख 16 हजार से अधिक टीके लगाए गए हैं । इनमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज 3 लाख 7 हजार 262 एवं 2 लाख 32 हजार 310 को दूसरी डोज दी गई । फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज 3 12 हजार 540 एवं 2 लाख 080 को दूसरी डोज दी गई । 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को पहली डोज 45 लाख 39 हजार 081 एवं 7 लाख 16 हजार 086 को लाख दूसरी डोज दी गई । 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को 9 लाख 9 हजार 223 डोज भी शामिल हैं । व्यापक स्तर पर टीकाकरण से कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में बहुत मदद मिल रही है । छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।

आज दिनांक 11 जून 2021 तक राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 9,15,029 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है • प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है । रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 5806 लोगों का टीकाकरण किया गया । इनमें से अंत्योदय के 298 , बीपीएल के 2484 , एपीएल के 2847 , फ्रंटलाइन वर्कर के 177 हितग्राहियों को टीका लगाया गया ।

"
"