रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--- ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमन्दा के गौठान में सक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के अनुसंशा से स्वीकृत पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित पोल्ट्री फार्म सेड को असामाजिक तत्वों ने भारी नुकसान पहुँचाया है। गांव के सरपंच गजाधर कौशिक व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुचाने वाले अज्ञात लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने चाम्पा थाना प्रभारी को निर्देश जारी किया है। वहीं जिले में गौठान से बिहान स्व सहायता समूहों के महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने वाले सामाजिक संगठन रेस्टोरेशन फाउंडेशन के सीईओ जे बसवराज ने इस तरह की घटना की निंदा करते हुए सभी गौठान की सुरक्षा के लिए चौकीदार की ब्यवस्था की मांग राज्य सरकार से की है। इस संबंध में गांव के सरपंच गजाधर कौशिक व जनपद पंचायत बलौदा के उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने बताया कि 8 जून को रात्रि के समय कोसमन्दा के गौठान में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित मुर्ग़ी पालन सेड को असामाजिक तत्वों के द्वारा बाकायदा जेसीबी मशीन से उखाड़कर ध्वस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना चाम्पा थाने के अलावा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को भी दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश जारी की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक को सामाजिक कार्यकर्ता श्री बसवराज व राघवेंद्र नामदेव ने बताया कि जिले के गौठान चारागाह में लगे सबमर्सिबल पम्प सौर ऊर्जा प्लेट फेंसिंग तार की चोरी के साथ साथ मवेशियों के लिए गौठान में रखी गई पैरा को जलाने की घटना आये दिन हो रही है। गौठान व चारागाह की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को भी पत्राचार करने की बात कही है। जिले के कोसमन्दा गांव के गौठान में इस तरह की घटना से गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी तरह आदर्श मॉडल गौठान बहेराडीह समेत बालपुर व अन्य गांव के गौठान में आये दिन चोरी की घटना हो रही है। जिसकी खोजबीन चाम्पा पुलिस कर रही है।