Breaking news ईद मिलादुन्नबी पर निकला शानो शौकत से निकाला जुलूस बड़ी संख्या में जमात के लोगों ने किया शिरकत
रिपोर्टर रामखिलावन यादव
जिला उप मुख्यालय चांपा,,,,, नगर में आज मुस्लिम बंधुओं द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर अद्वितीय ढंग से भाईचारा का संदेश देते हुए शानदार जुलूस का आयोजन किया गया, नगर के विभिन्न गली मोहल्लों से जुलूस निकालते हुए कई समूहों के द्वारा शानदार आयोजन करते हुए सभी चांपा थाना चौक में एकत्र होने के बाद बड़े आकर्षक ढंग से शोभा (जुलूस) यात्रा का आयोजन करते हुए नगर के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करने के साथ यह अमनो चैन का संदेश देने वाला जुलूस अंततः नगर के ऐतिहासिक स्थल मस्जिद में पहुंचकर संपन्न हुआ जहां जमात के लोगों द्वारा सभी लोगों के लिए अटूट लंगर का आयोजन किया गया जहां सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा बेहतर इंतजाम रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है, यहां बता दे की नगर में ईद मिलादुन्नबी सहित गणेश विसर्जन के चलते शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चांपा थाना स्तर में पहले ही सर्वधर्म शांति समिति का बैठक संपन्न हो चुका है, इसी के चलते आज सामाजिक एवं भाईचारा (ब्रदरहुड)का संदेश देते हुए नगर में जहां एक ओर ईद मिलादुन्न बी का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ वही गणेश विसर्जन का कार्यक्रम समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर वासियों के द्वारा अपने-अपने धर्म अनुसार शांतिपूर्वक कार्यक्रम आयोजन किया जाना ऐतिहासिक नगरी चांपा का एक अपनी अलग पहचान है जो कि आज एक बार पुनः नगर वासियों ने साबित कर