रिपोर्टर रामखिलान यादव कमरीद
कमरीद सारागाव पुलिस थाना का आरक्षक रामकुमार कंवर आरक्षक क्रमांक 667 थाना सारागाव जिला जांजगीर चांपा में पदस्थ है जो की वह मूल निवासी ग्राम पंचायत परसाही थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा जिले का मूल निवासी हैं और वह सारागाव थाना में आरक्षक के पद पर तैनात है जिन्होनें अपने ड्यूटी करने के पश्चात घर पहुंचे ही थे कि उनको अपरिचित सेफोन से पता चला कि एक मरीज को ब्लड की आपातकालीन आवश्यकता है मरीज दीप्ति श्रीवास पिता स्वर्गीय रामगोपाल श्रीवास उम्र26 निवासी चांपा जिनको ब्लड की आपातकालीन आवश्यकता है तो यह आरक्षक तुरंत ही ब्लड डोनेट करने के लिए चांपा के जिला अस्पताल बी डी एम पहुंचा और मानवता का परिचय दिया जिसका क्षेत्र में खूब चर्चा रही है इस आरक्षक कंवर जी ने ब्लड की आपातकालीन आवश्यकता को गंभीरता से ध्यान में रखते हुए स्वयं आगे आकर मानवता का परिचय दिया है और वह ब्लड बैंक के माध्यम से निशुल्क रक्तदान किया है उन्होंने अब तक पांच बार रक्त दान कर चुका है और उनका कहना है की ब्लड दान करने से किसी की जान बचती है तो दान अवश्य करना चाहिए उनके इस नेक कदम के लिए इस पुलिस आरक्षक को क्षेत्र वाशियो एवम पुलिस थाना सारागाव की तरफ बहुत बहुत बधाई एवम शुभ कामनाएं देते हुए स्वास्थ्य रहने कामना करते हुए है ऐसे पुलिस आरक्षक को शत शत नमन एवम जनता की तरह से खूब प्यार बटोरा है