जांजगीर चांपा जिले नवागढ़ ब्लॉक सुकली में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा जिला जिला स्तरीय शिकसा शिक्षक सम्मान 24 को संपन्न हुआ - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

रविवार, 24 सितंबर 2023

जांजगीर चांपा जिले नवागढ़ ब्लॉक सुकली में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा जिला जिला स्तरीय शिकसा शिक्षक सम्मान 24 को संपन्न हुआ




रिपोर्टर रामखिलावन यादव

कमरीद    जांजगीर चांपा जिले नवागढ़ ब्लॉक सुकली  में  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा जिला स्तरीय शिकसा शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन शासकीय हाईस्कूल सुकली में 24 सितंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से रखीं गई थी ।कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष बोधी राम साहू व जिलाध्यक्ष विजय कुमार प्रधान  ने बताया शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजेश्री डा. महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्षता इंजी.रवि पाण्डेय प्रदेश सयुक्त महासचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, व भोजराम करियारे सरपंच सुकली, विजय कुमार लहरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़,श्रीमति हेमलता शर्मा  सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा,श्रीमति ऋषि कांता राठौर बी आर सी सी  जी नवागढ़,श्रीमति के. व्ही.कुजूर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सुकली,कीर्ति विलास शर्मा प्राचार्य शासकीय उच्च मा शाला महंत,बसंत चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन,सत्येंद्र सिंह  जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन व अकादमी के महेत्तर देवांगन   प्रदेश संगठन मंत्री , श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी, प्रमोद आदित्य,टीकाराम सारथी प्रदेश सलाहकार,जितेंद्र रत्नाकर प्रदेश महासचिव,श्रीमति चमेली साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी म.प्रकोष्ठ,श्रीमति प्रतिभा  यादव प्रदेश प्रचार मंत्री म. प्रकोष्ठ,श्रीमति शांति थवाईत प्रदेश प्रवक्ता म.प्रकोष्ठ के आतिथ्य मे आयोजित हुआ इस आयोजन की सफलता के लिए जिलाध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में जिला महासचिव राधेश्याम कवर , जिला कोषाध्यक्ष रामविलास डाहरे, वीरेंद्र सूर्यवंशी,चुरावन तरुण ,अश्वनी यादव,उत्तरा आजाद ,लीलाधर साहू,सहित पदाधिकारी सदस्य उपस्थित हुए इस जिला स्तरीय शिक्षा शिक्षक सम्मान समारोह में अमृत लाल साहू जी ,बोधीराम साहु जी ,बद्रीविशाल कौशिक जी रितंभरा कौशिक जी सरोज कुमार बंजारे जी ,चमेली साहू जी को एवम सभी उपस्थित शिक्षक एवम शिक्षिकाओं को भी शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित सम्मान मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजे श्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास महंत जी एवम इंजीनियर रवि पाण्डेय प्रदेश सयुक्त महासचिव कांग्रेस कमेटी के हाथो से प्रदान किया गया यह  स्मृति चिन्ह सुन्दर लाल कौशिक  की पुत्र एवम पुत्री बद्री विशाल एवम रितंभरा कौशिक के  सहयोग से प्रदान किया गया है सुन्दर लाल कौशिक सरल स्वभाव  के धनी थे   इस जिला स्तरीय शिक्षा सम्मान समारोह का मंच का संचालन श्री बोधराम साहू जी प्रदेश कोषाध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के द्वारा किया जा रहा था इस कार्यक्रम में शामिल हुए  सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है

"
"