रिपोर्टर -सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चांपा जिले का शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा जिला स्तरीय शिक्षा शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन सस्थापक सयोजक डा.शिवनारायण देवांगन आस के सफल निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल सुकली में किया गया। मंच पर जितने बैठे है उनको हम सबको किसी न किसी शिक्षक ने ही पढ़ाया है,तब जाकर आज इस जगह पर पहुंचे है।जो अच्छा कार्य करे उनका तो सम्मान होना ही चाहिए।प्रतिभा का सम्मान होने से उत्साह के साथ कार्य की प्रबलता बढ़ती है।अधिकारी,कलेक्टर,प्रमुख सचिव को रिटायर्ड होने के बाद प्रमुख सचिव नही कहते किंतु शिक्षक रिटायर्ड होने के बाद भी शिक्षक ही कहा जाता है।उक्त उद्गार मुख्य अतिथि की आसंदी से महामंडलेश्वर राजेश्री डा.महंत रामसुंदर दास ने व्यक्त की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इजी .रवि पाण्डेय प्रदेश सयुक्त महासचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने कहा शिक्षक कला अकादमी बेहतर कार्य कर रहा है,इसके सदस्यो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,जो आपके कार्यक्रमों में मुझे लगातार आने का अवसर मिला मैंने अकादमी के प्रतिभा को तराशा है आपका तो परमानेंट अतिथि बन गया हु।विशिष्ट अतिथि बीईओ नवागढ़ विजय लहरे ने कहा मैं शिक्षक कला अकादमी में बहुत पहले से जुड़ा हु इस कारण अकादमी के कार्यों को भली भाती जानता हू,इनके कार्य प्रशंसनीय व स्तुत्य है।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू व श्रीमति नमिता गोपाल ने किया।सरस्वती वंदना श्रीमति ऋतमभरा कश्यप, राज गीत श्रीमति चंद्र किरण सोनी,स्वागत गीत प्रदेश मीडिया प्रभारी म.प्रकोष्ठ श्रीमति चमेली साहू व प्रीति सिंह, अकादमी के कार्यों की झलक शीर्षक गीत प्रमोद आदित्य व कुमारी मनीषा कश्यप ने प्रस्तुत किया।स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष विजय कुमार प्रधान ने देते हुए अकादमी के कार्यों पर प्रकाश डाला।मनचस्थ अतिथि भोजराम करियारे सरपंच ग्राम पंचायत सुकली , कमलेश सिंह,निर्मल दास वैष्णव,श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा,कीर्ति विलास शर्मप्राचार्य,प्रमोद आदित्य प्राचार्य, बसंत चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष टीचर्स एसोसियेशन,सत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष टीचर्स एसोसियेशन, टीकाराम सारथी प्राचार्य , डा.कुंज किशोर प्राचार्य सहितमंचस्थअतिथियों ने अकादमी के किए जा रहे कार्यों की सराहना की।जिला महासचिव राधेश्याम कवर ने अपने उद्बोधन में समाज सेवी, देहदानी स्व.सुंदरलाल कौशिक गौटिया की स्मृति में उनके पुत्र बद्रीविशाल कौशिक,पुत्रीऋतंभरा कश्यप द्वारा पिता की स्मृति में स्मृति सम्मान दिए जाने की सराहना की।पैरा आर्ट के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नंदनी बघेल को कला प्रतिभा सम्मान से प्रमाणपत्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित कियागयाकार्यक्रम मेंजिलामहासचिवराधेश्यामकवर,जिला कोषाध्यक्ष रामविलास डाहरे,वीरेंद्र सूर्यवंशी,चुरावनतरुणसहितपदाधिकारियो का सहयोग रहा। शिकसा शिक्षक सम्मान से दीपक यादव,रमेश कुमारमेहरा,अमृतलालसाहू,मधुकारकेल,राजीवलोचन कश्यप,रामलाल कोसले,अश्वनी उईके,हरिप्रसाद कुर्रे,उत्तरा कुमार आजाद, ,वीरेंद्र सूर्यवंशी,नमिता गोपाल,सयोगिता रात्रे,चुरावनतरुण,तुलारामकश्यप,डहरिया,रश्मिसिंह,कु.प्रभावैष्णव,जानकी पटेल,तुलसीममतादिव्य,शारदाराठौर,मंजू मरकाम,सावित्री सराफ,संतोष साहू,योगिता देवांगन,अश्वनीकुमार यादव ,अशोक कुमार साहू,रामविलास डाहरे, लीलाधर साहू, संजय कुमार राठौर , जागेश्वर सिंह, चुरावनलाल तरुण, पुनीराम हंसराज , भानुप्रताप महाराणा, राजीवलोचनकश्यप ,हेमन्त कुमार यादव, अजय कुमार तिवारी,
भूपेन्द्र कुमार राठौर ,सदाराम गोयल ,
शेखर सिंह बनाफर , विनोद कुमार कश्यप, पुष्पेन्द्र कुमार राठौर,
श्रीमती चंद्र किरण सोनी ,अनुपमा सोनी , भगवती साहू ,लक्ष्मीन कवंर, श्रीमती प्रीति सिंह ,श्रीमती कानन श्रीवास्तव ,.कु.तारावती पैकरा,श्रीमती चमेली साहू ,श्रीमती दीपश्री साहू,श्रीमती नमिता गोपाल ,श्रीमती योगेश्वरी तंबोली,श्रीमती प्रितिका तरुण, रामेश्वर प्रसाद आदित्य,श्रीमती ऋतम्भराकश्यप ,सरोजकुमारबंजारे ,बद्रीविशाल कश्यप, अशोक कुमार चंद्रा ,सुभाषिनी भगत श्रीमती अनिता ,श्रीमती प्रतिभायादव ,श्रीमती उषा दिनेश, ओमप्रकाशदिनेश,श्रीमती निता कोशले, श्रीमती गुड्डी मित्ररा ,श्रीमती नेहा साहू, चन्द्र कुमार चन्द्रा सहित 98 चयनित प्रतिभा का सम्मान प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह से किया गया।आभार प्रदर्शन जिला महासचिव राधेश्याम कवर ने किया।