रिपोर्टर खुलेश्वर यादव
पिछले 12 दिन से छत्तीसगढ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन फरसाबहार ने हड़ताल को बाय-बाय कहा है, विकासखंड फरसाबहार के सभी 35 संकुल प्रभारी ने अपने काम पर लौटने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलनरत थे, राज्य शासन द्वारा 2 सूत्रीय मांग पर कोई समाधान कारक निर्णय नहीं लिए जाने के फल स्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन ने काम बंद कलम बंद आंदोलन के समर्थन में चौथे चरण के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल से 2 सितंबर को छात्र छात्राओं के हित और भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीते दिन दोपहर को समस्त कर्मचारी अपने-अपने विभाग पर पुनः लौटने की मंशा जाहिर की है।
डीए एचआरए की मांग पर बैठे कर्मचारियों को शासन द्वारा कोई ठोस सांत्वना नहीं मिलने पर भी कर्मचारियों ने अपनी महानता का परिचय देते हुए हड़ताल वापस ले लिया है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जुलाई में 6% भत्ता बढ़ा दी गई है, और अब सभी कर्मचारियों को बाकी के 4% या 6% छत्तीसगढ़ शासन दिवाली में उपहार स्वरूप भेंट करेगा।