जशपुर जिले के फरसाबहार मुख्यालय क्षेत्रअंतर्गत ग्राम सीमा बारी में भादों की रिमझिम बारिश के बावजूद उत्साह का ऐसा ऐतिहासिक माहौल नजर आया कि हर दिल में तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान और हर हाथ तिरंगे की सलामी के लिए तरसते नजर आए। ग्राम सीमाबारी का प्राथमिक शाला केंद्र हो या उप स्वास्थ्य केंद्र हर गली हर मोहल्ला हर चौक -चौराहे पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई, और अमर शहीदों के नाम से जयकारे के नारे गूंज रहे थे, रिमझिम बारिश के बीच बनमुंडा के बिहान समूह वालों ने ढोल मांदर के ताल के साथ देशभक्ति गानों में नृत्य कला और भारतीय संस्कृति में इस कदर रंगे कि बारिश की बूंदों के साथ-साथ उनके चेहरे पर पसीने की बूंदे झलक रही थी।
सीमाबारी के प्रत्येक बिहान समूह वालों ने राष्ट्रीय तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण कर सलामी दी, पूजा समूह, आशा समूह, निकिता समूह, ओम समूह , चंद्रमुखी समूह, विकास समूह, रानी समूह, लक्ष्मी समूह, उषा समूह, सीता समूह, सूरजमुखी समूह, मुस्कान समूह, दुर्गा समूह, कविता समूह, निशा समूह, अमन समूह, और खुशबू स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने राष्ट्रध्वज फहराकरर राष्ट्र के प्रति राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र सम्मान और राष्ट्र के प्रति आभार व्यक्त कर शहीदों के जयकारे के साथ जय जवान जय किसान के नारे लगाए।
सेवानिवृत्त एस आई लझरुस भगत के द्वारा प्राथमिक शाला बनमुंडा के विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान विशेष आकर्षण ईनाम से पुरस्कृत कर सम्मानित किया और बिहान महिला स्व सहायता समूह के नृत्य कला का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी विशेष उपहार देकर सम्मानित किया प्रथम पुरस्कृत महिला नानमति भगत, द्वितीय रश्मि भगत एवं तृतीय पुरस्कृत महिला जसिंता भगत रहीं।
बिहान स्व-सहायता समूह आशा समूह के लेखापाल एवं उपसरपंच श्रीमती देवनंदनी पैंकरा सक्रिय (केडर) महिला श्रीमती ममता भगत, केडर श्रीमती हेमलता यादव की भूमिका राष्ट्रप्रेम के प्रति आमजन को आगे आने हेतु आमंत्रित करने में विशेष योगदान रहा।