आज 15 अगस्त को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदाता समूह के द्वारा रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रामानुजगंज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान (Blood Donation camp On Independence DAY in Ramanujganj) किया. रक्तदाता समूह में वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से 500 से अधिक लोग सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर रक्तदान करते हैं.
रक्तदाता समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजनरामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज रक्तदाता समूह के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित (Blood Donation camp) किया गया. बता दें कि रक्त दाता समूह के आनंद गुप्ता, सूर्य प्रताप कुशवाहा, अविनाश गुप्ता, प्रदीप केशरी सहित अन्य लोगों के द्वारा वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से 500 से अधिक लोगों को रक्तदाता समूह से जोड़ा गया है. समूह के सक्रिय सदस्य समय-समय पर जरुरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करते हैं.
रक्तदान के प्रति बढ़ी जागरूकता
बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ रही है. जहां पहले लोग रक्तदान करने में संकोच करते थे वहीं अब अपनी स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती थी तो बहुत मुश्किल से रक्त मिल पाता था लेकिन अब लोगों के जागरूक होने से आसानी से मरीज को रक्त उपलब्ध हो रहा है.
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
आज रामानुजगंज में रक्तदान शिविर में स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची और बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. रामानुजगंज की सखी रक्त दाता समूह के द्वारा शोभा केशरी, मीना अग्रवाल, करिश्मा गुप्ता, राधा अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान किया