बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकालकर महंगाई के खिलाफ नारा लगाए वहीं उन्होंने खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.. युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है...सांसों को छोड़कर सब पर जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया है..जिसकी मार आम जनता को झेलना पड़ रहा है.. बहुत हुई महंगाई मार, अब खाद्य पदार्थों सहित जन उपयोगी वस्तुओं को 200 से 50 फीसदी महंगा कर दिया गया है... भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है.. इसके विरोध में और केंद्र सरकार के नितियों के खिलाफ कांग्रेस ने रैली निकालकर गया
अर्जुन प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट