रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--पवित्र मास सावन की प्रथम सोमवार को ग्राम कोसमन्दा के जय माँ दुर्गे सेवा संस्थान व बाल समाज रासलीला मंडली के युवको द्वारा एक अलग ही अंदाज में स्वागत किया ।उनके द्वारा बरगद,पीपल,गस्ती आदि की वृक्ष लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का प्रयास किया। इस अवसर पर बाल समाज रासलीला मंडली के संरक्षक दाऊ राम राठौर ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है वृक्षो के लहलहाने से धरती माँ की सुंदरता बढ़ जाती है।वही जय माँ दुर्गे सेवा संस्थान के संरक्षक भरत कौशिक ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिये व उनकी परवरिश कर बड़ा करना चाहिये।सदस्यों में मुख्य रूप से हरीश राठौर, सुरेश कुमार यादव, भरत कौशिक, दाऊ राम राठौर, भीखम यादव,केशव कश्यप, खेम प्रकाश राठौर, डॉ नीलम राठौर, मोरध्वज वैष्णव, कृष्णदास वैष्णव आदि उपस्थित थे।