रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--ग्राम भारती शिशु मंदिर कोसमन्दा में नर्सरी से 8 वीं तक के बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष - बद्री प्रसाद राठौर,उपाध्यक्ष - श्रीराम खरे,कोषाध्यक्ष - रामाधार राठौर,सचिव - उत्तम कौशिक,सहसचिव - रामनारायण वैष्णव उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हीराराम सूर्यवंशी ने किया समिति के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद राठौर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षकों में हीरा राम सूर्यवंशी - प्रधानाचार्य,कुमारी किरन खरे, कुमारी मधुरता हंसराज, कुमारी मालती यादव,श्रीमती आरती यादव ,कुमारी ममता यादव, कुमारी रितिका धीवर, प्रीति यादव, रेनु करियारे, श्रीमती विभा सूर्यवंशी , गणेश यादव आदि उपस्थित थे जी।