जशपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने के लिए मात्र 08 दिवस शेष - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

शनिवार, 23 जुलाई 2022

जशपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने के लिए मात्र 08 दिवस शेष

जशपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2022 में कृषकों को बीमा आवरण में शामिल करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई को बढ़ाकर दिनांक 31 जुलाई 2022 किया गया है। खरीफ मौसम वर्ष 2022 हेतु अधिसूचित इकाई हेतु धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन फसलें जिलें हेतु अधिसूचित है।

कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि कृषकों को खरीफ फसल हेतु बीमा आवरण में सम्मिलित होने के लिए केवल 08 दिवस शेष है। अभी तक जिले में कुल 21493 आवेदनों के कुल 10168 हेक्टेयर रकबा का बीमा किया गया है। अद्यतन कुल कृषक प्रीमियम राशि 66.57 लाख रुपये है।

कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जिलें के ऋणी एवं अऋणी किसान नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि व फसल बुवाई संबंधित आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीकरण नजदीकी बैंक कराने हेतु अपने शाखा, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, सी.एस.सी. केन्द्र, पोस्ट ऑफिस एवं कृषि विभाग से संपर्क कर फसल का बीमा करा सकते है। ताकि प्राकृतिक आपदा कीट-व्याधि, फसल के रोगों के कारण किसी भी अधिसूचित के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके। अधिक जानकारी हेतु कृषि विभाग से संपर्क करें ।

"
"