रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--बलौदा ब्लाक के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोसमन्दा व जनपद प्राथमिक शाला कोसमन्दा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव व समीक्षा बैठक रखी गई । समीक्षा बैठक में मुख रूप से अधिक से अधिक बच्चो को स्कूल तक कैसे पहुंचाया जाय, स्कूल की साफ सफाई मरम्त, वृक्षारोपण आदि विषयों पर चर्चा किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ श्री देवेंद्र राठौर द्वारा आगंतुक अतिथियों को तिलक लगाकर किया।उसके बाद अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर,मुह मीठा कराकर किया बच्चो को पुस्तक भी वितरण किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक नवरतन रात्रे सर ने कहा कि शिक्षक,बालक और पालक के सहयोग बराबर मिलने से विद्यालय की उन्नति व विद्यार्थियों का विकास अवश्य होता है।कार्यक्रम को सरपंच गजाधर कौशिक व जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन जनपद प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गिरिजाशंकर पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के जनभागीदारी शिक्षा समिति के अध्यक्ष छतराम राठौर, बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय केजनभागीदारी शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, हरीश कुमार राठौर, संकुल समन्वयक रामकुमार श्यामकर,पंच जागेश्वर कश्यप,अनिल प्रधान,सोहन साहू,शिक्षकों में सुनीता साहू,प्रीति बाला मिश्रा, भीखम प्रधान,नरेन्द्र भरत आर्य आदि उपस्थित थे।