रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव के गोद ग्राम बहेराडीह के मॉडल गौठान में अक्ति पर्व के अवसर पर सीईओ नेहा सिंह ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओ तथा बिहान स्व सहायता समूह के महिलाओ को पानी पिलाकर पिआउ का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद उपाध्यक्ष नम्रता के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस मोके पर सीईओ नेहा सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है। जिसे हमें बचाना चाहिए। अगर कोई लोगों के लिए पानी की समुचित ब्यवस्था करता है। वहीं इस दुनिया में महान है। आम लोगों की भागीदारी से विकसित किया गया बलौदा ब्लॉक का यह मॉडल गौठान सचमुच में स्वछ और सुन्दर गौठान है। गौठान कार्यालय में पंखा, कुर्सी, टेबल तथा अन्य सामग्री दान करने वालों की विचार की सराहना करते हुए सीई ओ ने कहा कि यहां पर गौठान योजना को लेकर बहेराडीहवासियों में जबरदस्त उत्साह है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, कृषि स्थाई समिति के सभापति संजय रत्नाकर, जनपद सदस्य देवकुमार यादव, ज्योति तेरस यादव, सरपंच अनिता सपन मिरी, उप सरपंच चंदा सरवन कश्यप, सचिव जमुना सिंह नेताम, सामाजिक संगठन रेस्टोरेंशन फाउंडेशन के सीईओ जे बस्वराज, राजेंद्र राठौर, राघवेंद्र नामदेव, कृषक संगवारी रामाधार देवांगन, दीनदयाल यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, हेमकुमारी यादव, पुष्पा यादव, गौठान के चौकीदार रामशंकर गोंड, लम्बोदर यादव सपन मिरी, श्रवण कश्यप, बाबूलाल यादव, तथा समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।बॉक्स,,, ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित होगा यह गौठान। गौठान प्रबंधन समिति, स्व सहायता समूह के महिलाओ और जनप्रतिनिधिओ से चर्चा करते हुए कहा बलौदा ब्लॉक में इस मॉडल गौठान को ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित किये जायेंगे। आये दिन यहाँ पर कृषक संगवारी दीनदयाल यादव और उनके टीम के द्वारा मशरूम उत्पादन, सब्जी खेती, नर्सेरी प्रबंधन, डेयरी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, गोबर से दीया, गमला, धूप, अगरबत्ती, दोना पत्तल, फिनाइल, साबुन, डिटर्जेन्ट पावडर निर्माण, अचार, बड़ी, पापड़, मसाला पावडर तथा जैविक खेती आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।