रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा-- अब तक आपने आम, नीबू, कटहल, समेत कई तरह की अचार का स्वाद लिया होगा. मगर मुनगा का अचार का स्वाद भोजन में शायद नहीं लिया होगा। लेकिन प्रदेश में शासन के निर्देश पर महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किये जा रहे विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में सी मार्ट खोला जा रहा है. इस सी मार्ट में जिला और ब्लॉक में बहेराडीह गाँव की गंगे मईय्या स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा उत्पादित मुनगा का न सिर्फ अचार बिकेगी बल्कि मुनगा की बड़ी पापड़ और पावडर भी बिकेगी। इतना ही नहीं आपको केले के तने से रेशे से निर्मित कपड़े, पर्श, बेग, जैकेट भी खाद्य पदार्थो के साथ यह स्व सहायता समूह उपलब्ध करायएगी. इसी तरह बलौदा ब्लॉक के ही सिवनी की उजाला स्व सहायता समूह की महिलाएं सी मार्ट में अलसी, अमारी, चेच भाजी और भिंडी के डंटल से निर्मित कपड़ा और खाद्य सामग्री सप्लाई करेंगी। सी मार्ट की स्थापना को लेकर कल 11 मई को बलौदा जनपद सभाकक्ष में जिला पंचायत के एनआरएलएम के कौशिल्या कोमरे और महात्मा गाँधी फेलोशिप निखिल ने बलौदा ब्लॉक के कुरदा समेत सभी चारों कलस्टर के सक्रिय महिला समूह की बैठक लिया। बैठक में कुरदा कलस्टर अंतर्गत ग्राम बहेराडीह के गंगे मईय्या स्व सहायता समूह के सचिव पुष्पा यादव ने केले के तने से रेशे से बनाई गई कपड़ा, बेग, पर्श, जैकेट, रंग बिरंगी राखिया,के अलावा विभिन्न प्रकार की अचार, बड़ी, पापड़, बीजोड़ी,मशरूम पावडर, आदि उत्पादित समग्रीयों का पंजीयन कराया। इसी तरह उजाला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष पार्वती देवांगन ने अलसी, अमारी, चेच भाजी और भिंडी के अवशेष से तैयार कपड़ा और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएँगी। इस दरमियान चारपारा और पहरिया कलस्टर के समूह की महिलाओ ने डिटेर्जेन्ट पावडर, फिनाइल आदि उत्पाद सामग्री का विक्रय हेतु चर्चा किया। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारियो ने समूह की महिलाओ से ब्रांडिंग और पैकेजिंग के बारे चर्चा किया।बैठक में जिले के प्रगतिशील किसान रामाधार देवांगन, दीनदयाल यादव, पीआरपी ईश्वरी नेताम, पुष्पलता ध्रुव, ज्योति बैष्णव, रोपेशवरी, मालती कश्यप, और सभी कलस्टर की स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।