इस मौके पर स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में शहर भर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा शहर के इंदिरा गांधी चौक पर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई। साथ ही अन्य जगहों पर भी स्वयंसेवकों का स्वागत फूलों से स्वागत किया गया । जहां सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन कर शहर में भ्रमण किया। इस दौरान स्वयंसेवको द्वारा घोष बजाते हुए व चारपहिया वाहन में मां भारती के तैल्यचित्र रखकर झांकी निकाली गयी।
आपको बता दें कि बीते दो वर्षों से कोरोना को लेकर इस तरह कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया था । दो वर्षों के बाद इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में उत्साह देखा गया। कड़ी धूप में लोगों को चेहरे खिले उठे । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता, एबीवीपी के छात्र-छात्राएं व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।