रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा-- बलौदा विकासखंड के जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के मॉडल गौठान में आज बुधवार 7 अप्रैल को गौठान कार्यालय में नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में कोरबा आरसेटी के मास्टर ट्रेनर एस एस ठाकुर ने साबुन, मोमबत्ती, अगरबत्ती और हर्बल फिनाइल निर्माण का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन बलौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने किया। एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में कोरबा और जांजगीर चांपा के चार विकासखंड के बिहान स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुये। इस मौके पर सहकारभारती प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के छत्तीसगढ़ प्रान्त प्रमुख दीनदयाल यादव, जिला प्रमुख रामाधार देवांगन, सरपंच अनिता सपन मिरी, सचिव जमुना सिंह नेताम, सामाजिक संगठन रेस्टोरेंशन फाउंडेशन के सीईओ जे बस्वराज, शक्ति विकासखंड के पीआरपी गायत्री विश्वकर्मा, राघवेंद्र नामदेव, सपन मिरी, सक्रिय महिला ललिता यादव,हेमकुमारी यादव,बैंक मित्र सुमित्रा यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के सचिव पुष्पा यादव, सकून यादव, अमरीका यादव पुष्पा यादव सुमित्रा कंवर, मेघा यादव, रामशंकर गोंड,प्रीति पटेल, कौशिल्या पटेल, रश्मि, ठंडा राम सोनी, रेखा सोनी, रामकुवर पटेल, ललिता बैष्णव, रामबाई बरेठ, अनामिका, मिनाक्षी, शुक्रिता, प्रीति, निधू, अमरीका, जमुना, स्वेता, किरण उर्मिला समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थे।
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो ने की प्रशिक्षण की सराहना। गौठान में बहेराडीह के महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओ के द्वारा जिला स्तरीय उद्यमिता विकास की निःशुल्क प्रशिक्षण में पहुंची महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो ने समूह के आयजनक गतिविधियों की सराहना की। इस मोके पर बलौदा ब्लॉक के परियोजना अधिकारी लष्मी रॉव, पर्यवेक्षक विनीता मिश्रा, प्रीति बघेल व ग्रामीण उपस्थित थे।