मुख्यमंत्री छ०म० शासन के आदेशानुसार छ०ग० राज्य में नशा बंदी अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व एसडीओपी वाड्रफनगर की सलाह पर दिनांक 20.03.2022 की रात्री 11.00 बजे बलंगी एवं देहात गश्त, एमसीपी की कार्यवाही करने पेट्रोलिंग में हमराह स्टाफ प्र.आर. 361, 333, आरक्षक 154, 843, 162 के पुलिस वाहन सीजी 03/4888 में मय आर्म्स एम्युनेशन दस्तावेज के साथ बलंगी मध्यप्रदेश सीमा बेरियर ग्राम तुजवा तरफ रवाना हुआ था तुगवां बेरियर में रात्री वाहन चेकिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि बैदन म०प्र० क्षेत्र तरफ से एक डस्टर कार सफेद रंग और एक बोलेरो सफेद कलर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिकी करने हेतु शराब तस्कर छत्तीसगढ़ राज्य में ला कर खपाने वाले है कि सूचना तस्दीक हेतु तम्काल मोबाईल फोन से वरिष्ठ अधिकारियों को बताया तथा आर0 162 को गवाह ओमप्रकाश यादव पिता बुधराम यादव उम्र 38 वर्ष ग्राम तुमवां एवं रामप्रसाद पण्डो पिता घुरसाय पण्डो उम्र 34 वर्ष सा० तुगवां को धारा 160 सीआरपीसी का नोटिस तैयार कर तामील हेतु तुगवा बेरियर से रवाना किया गया कुछ समय बाद आरक्षक उक्त दोनों मुखबीर की सूचना को अवगत कराकर साथ में रहकर कार्यवाही में सहयोग हेतु रोका गया दिनांक 21.03.2022 को रात्रि 01.00 बजे मध्यप्रदेश बार्डर तरफ से छत्तीसगढ़ सीमा में तुगवां बेरियर में आगे पीछे दो वाहन सामने डस्टर कार उसके पीछे बोलेरो आई हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मिलकर घेराबंदी कर वाहन की जाँच किया गया दोनों वाहनों में एक-एक चालक सीट पर बैठा मिला पूछताछ करने पर डस्टर कार कमांक सीजी 14 एमसी 5500 चालक विरेन्द्र गुप्ता आ. रमेश गुप्ता उस 36 वर्ष साo जरहागढ़ थाना कोतवाली सरगुजा (छ0ग०) गाड़ी की तालाशी लेने पर पीछे डिक्की में अंग्रेजी शराब गोवा विस्की के 14 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50 जग पाव प्रत्येक पाय 180 एमएल कुल बग 700 पाव प्रत्येक बैच नं. 275 उत्पादन समय डीटी 27 फरवरी 2022 लिखा है। कुल बरामद शराब की मात्रा 126 लीटर किमती 73500 बरामद हुआ दूसरी वाहन बोलेरो कमांक एमपी 66 टी 2750 के चालक अर्जुन प्रजापति आ० ललन राम प्रजापति उम्र 25 वर्ष सा० सकालो थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर (छ०म०) हा.मु. पटपरिया याना गांधीनगर जिला सरगुजा के वाहन से अंग्रजी शराब गोवा विस्की के 07 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50 नग पाव प्रत्येक पाव 180 एमएल कुल नग 350 पाव प्रत्येक बैच नं. 275 उत्पादन समय डीटी 27 फरवरी 2022 लिखा है कुल बरामद शराब की मात्रा 63 लीटर किमती 36750 बरामद हुआ। मौके पर बरामद शराब पहचान कार्यवाही किया गया गोवा विस्की कंपनी ग्रेट गैलन विन्टर्स लिमिटेड सेजवाया जिला धार म०प्र० कंपनी का है। मौके पर दोनों