पत्थलगांव की राइट वाटर टैंक मशीन कई वर्षों से बंद शहर के लाभार्थी ₹20 प्रति बोतल देकर दुकानों से खरीद कर शुद्ध पेयजल पीने को मजबूर - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

मंगलवार, 22 मार्च 2022

पत्थलगांव की राइट वाटर टैंक मशीन कई वर्षों से बंद शहर के लाभार्थी ₹20 प्रति बोतल देकर दुकानों से खरीद कर शुद्ध पेयजल पीने को मजबूर



पत्थलगांव में वर्षो से बंद पड़े राइट वाटर टैंक जो कि नगर पंचायत कार्यालय से महज कुछ दूर में रायगढ़ रोड में स्थित है । शुरुआत के कुछ दिनों तक तो यह मशीन शहर के लोगों को ठंडे व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही थी । लेकिन अब कई वर्षो से पानी की सप्लाई बंद होने से पेयजल को लेकर शहर के लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। गर्मी भरे मौसम में राहगीर पीने के पानी की तलाश में प्याऊ से अपनी प्यास बुझाते है। नागरिक मजबूरन दुकानों से 20 रुपये लीटर पानी खरीदने को मजबूर है। 


वर्षो से बंद पड़े राइट वाटर टैंक जिसका टेंडर नागपुर के शैलेश कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा की गई । लेकिन देखरेख की कमी के कारण वाटर टैंक में लगी मशीन खराब हो गयी। आपको बता दें कि राइट वाटर टैंक में सिक्के की मदद से ऑटोमेटिक पानी आता है । जारों में भरकर नागरिक अपनी जल आपूर्ति के लिए घरों में ले जाकर शुद्ध पेयजल उपयोग करते थे साथ ही शहर के लोग बोतल में पेयजल लेकर अपने प्यास बुझाते थे। लेकिन कई वर्षों से मशीन खराब पड़े होने के कारण शोभा के रूप में प्रदर्शित हो रही है।


इस संबंध में नगरपंचायत पत्थलगांव के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने बताया कि हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में राइट वाटर टैंक का निर्माण हुआ था जिसका ठेका नागपुर की कंपनी को दिया गया था लेकिन मशीन खराब होने से बाद एक बार भी मरम्मत के लिए वे नही आये जिसके कारण आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है। इस संबंध में कई बार राइट वाटर टैंक के संचालक को आवेदन लिखा गया है नगरपंचायत सीएमओ को भी आवेदन लिखा गया। और अब जशपुर कलेक्टर को आवेदन किया जा रहा है। जिसके बाद इसका टेंडर किसी लोकल ठेकेदार को दीया जाना चाहिए जिससे कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके।

"
"