डीएसपी सुश्री ज्योत्सना चौधरी पहुंची जतरो, महराजगंज, पेंड्रा, बलरामपुर, अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में महिलाओं को किया जागरूक। - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 28 मार्च 2022

डीएसपी सुश्री ज्योत्सना चौधरी पहुंची जतरो, महराजगंज, पेंड्रा, बलरामपुर, अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में महिलाओं को किया जागरूक।

 महिला सुरक्षा ऐप ‘‘अभिव्यक्ति’’ की उपयोगिता से अवगत कराने बलरामपुर पुलिस का अभियान


बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों का समाधान करने के लिए बेहद उपयोगी ऐप बनाया है, इस ऐप का नाम ‘‘अभिव्यक्ति’’ है। लोकेशन के हिसाब से एसओएस का बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस अभिव्यक्ति एप की जानकारी से अवगत कराने व इसके प्रचार प्रसार को लेकर बलरामपुर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  


इसी कड़ी में आज दिनांक 28 मार्च 2022  को डीएसपी सुश्री ज्योत्सना चौधरी द्वारा अपनी टीम के साथ जतरो, महराजगंज, पेंड्रा, बलरामपुर, पहुंचकर महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं उसका उपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सुश्री ज्योत्सना चौधरी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि यह महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है इसकी उपयोगिता की जानकारी एक दूसरे को साझा करें एवं आस-पड़ोस की महिलाओं को जरूर अवगत कराएं ताकि वह किसी कठिनाई के समय इस अभिव्यक्ति का उपयोग कर पुलिस सहायता ले सकें। 


कार्यक्रम के दौरान  जतरो, महराजगंज, पेंड्रा, बलरामपुर की महिलाओं  सहित निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज, एवम टीम के सदस्य  मौजूद रहे।

"
"