संवाददाता विजय कुमार
अंबिकापुर शहर के घड़ी चौक में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया..इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे
दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब में सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था..लेकिन पंजाब में सभा का कार्यक्रम नहीं हो सका..इधर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभा कार्यक्रम पंजाब में होना था..लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के द्वारा जानबूझकर काफिले को डायवर्ट करने की कोशिश की गई तो वही सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री को आधे रास्ते से वापस आना पड़ा.. जिसको लेकर अंबिकापुर शहर के घड़ी चौक में प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया और वही कहा गया कि जब तक पंजाब के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से माफी नहीं मांगेंगे तब तक हम भी छत्तीसगढ़ में उन्हें घुसने भी नहीं देंगे
वही भाजयुमो कार्यकर्ता पुतला दहन के दौरान कोरोना नियम का पालन करते नही नजर आए ,, कोरोना नियम की धज्जियां उड़ाई गई,, एक तरफ सीएम के आदेश के बाद पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है रुको रुको अभियान के तहत प्रशासन का अमला लोगों को कोरोना के नियम पालन करने समझाइश दे रहे है वही भाजयुमों कार्यकर्ता नोरोना नियम के धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दिए जबकी पुतला दहन की किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही थी जानकारी
एक तरफ पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है पूरा प्रशासन कोरोना के नियम का पालन करवाने में लगा है दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे है औरकोरोना नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं