पत्थलगांव- बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च सिविल अस्पताल से निकलकर जशपुर मार्ग, अम्बिकापुर मार्ग होते हुए तीनो मुख्य मार्ग में भ्रमण कर लोगों से मास्क लगाने किया अपील की गई ।
साथ ही दुकानदारों व चलते राजगीरों को मास्क भी बांटा गया । इस दौरान प्रशासन ने आम नागरिको से एहतियात के तौर पर लोगों को देश में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन को लेकर मास्क व सेनेटजर का उपयोग करने को कहा । उन्होंने आम नागरिकों से घर निकलते व्यक्त अनिवार्य रूप से मास्क लगा कर निकलने की अपील की । मास्क नही लगाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है ।
इस मौके पर एसडीएम राम सिला लाल, एसडीओपी अलीम खान, टीआई नन्दलाल राठिया, तहसीलदार रामराज सिंह, बीएमओ जेम्स मिंज, सीएमओ जिंतेंद्र बहादुर पटेल सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे ।