छत्तीसगढ़ में आज 55 हजार 946 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.21 प्रतिशत आज 11 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.21 प्रतिशत है
आज प्रदेश भर में हुए 55 हजार 946 सैंपलों की जांच में से 5151 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या दो करोड़ पार राज्य में अब तक कुल 3.28 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए रायपुर . 11 जनवरी 2022. छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या दो करोड़ को पार कर गई है प्रदेश में पिछले साल जनवरी में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद से अब तक दो करोड़ 40 हजार 129 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है । इनमें 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 92 लाख 56 हजार 768 नागरिक और 15 से 18 वर्ष के सात लाख 83 हजार 361 किशोर शामिल हैं दोनों आयु वर्गों में क्रमशः 98 प्रतिशत और 48 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लगाया जा चुका है । राज्य में कोरोना वैक्सीन की पहली , दूसरी और प्रिकाशन डोज ( Precaution Dose को मिलाकर अब तक ( 10 जनवरी तक ) कुल तीन करोड़ 28 लाख 33 हजार 87 टीके लगाए गए हैं । यहां 18 वर्ष से अधिक की 65 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं । इस आयु वर्ग के एक करोड़ 27 लाख 70 हजार 691 नागरिकों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं । प्रदेश में 10 जनवरी से दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों , फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिक ० शन डोज लगाया जा रहा है । पहले दिन 22 हजार 967 लोगों को प्रिक ० शन डोज लगाया गया है । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक कुल दस लाख 93 हजार 339 , बलौदाबाजार - भाटापारा में 12 लाख 86 हजार 080 , बलरामपुर - रामानुजगंज में नौ लाख 38 हजार 668 , बस्तर में नौ लाख 47 हजार 231 , बेमेतरा में नौ लाख 21 हजार 354 , बीजापुर में दो लाख नौ हजार 232 , बिलासपुर में 23 लाख 18 हजार 760 , दंतेवाड़ा में तीन लाख 55 हजार 115 , धमतरी में दस लाख 17 हजार 979 , दुर्ग में 22 लाख 38 हजार 248 , गरियाबंद में छह लाख 29 हजार 289 , गौरेला पेंड्रा - मरवाही में तीन लाख 90 हजार 455 , जांजगीर - चांपा में 17 लाख 70 हजार 503 और जशपुर में दस लाख 25 हजार 173 टीके लगाए जा चुके हैं । कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली , दूसरी और प्रिकाशन डोज को मिलाकर नौ लाख 71 हजार 457 , कांकेर में नौ लाख 67 हजार 424 , कोंडागांव में छह लाख 94 हजार 517 , कोरबा में 13 लाख 88 हजार 363 , कोरिया में सात लाख 93 हजार 337 , महासमुंद में 16 लाख 84 हजार 768 , मुंगेली में सात लाख 275 , नारायणपुर में एक लाख तीन हजार 623 , रायगढ़ में 24 लाख 49 हजार 819 , रायपुर में 33 लाख 94 हजार 520 , राजनांदगांव में 21 लाख 11 हजार 165 , सुकमा में दो लाख 80 हजार 732 , सूरजपुर में नौ लाख 75 हजार 053 तथा सरगुजा में 11 लाख 77 हजार 308 टीके अब तक लगाए गए