पत्थलगांव । लुड़ेग बागबहार मुख्य मार्ग टुकुटोला गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बाइक का परखच्चे उड़ गया । गनीमत रहा कि बाइक सवार दोनों युवक बाल बाल बच गए । मिली जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकनीपानी गांव निवासी अंकित एक्का अपने मित्र मुकेश खलखो के।साथ सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे बागबहार किसी काम से गए हुए थे, काम खत्म कर लौटने के क्रम में टुकुटोला आया कि उसका बाइक चिउटा टूट जाने से अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर बाइक का परखच्चे उड़ गए । वही बाइक सवार युवक घायल हो गया । वही पीछे बैठे मुकेश को हल्की चोटें आई है ।
एक बड़ी दुर्घटना से बच गए जिस बाइक चालक के दोस्त ने बताया गया कि करीबन 60 की स्पीड चल रहा था और अचानक बाइक टूट गया, अनियंत्रित होकर गिर पड़े , जिस दौरान रोड में वाहन नहीं जा रहा था जिस कारण से एक बड़ी घटना से बच गए।