रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत,जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा एवं विपणन एवं प्रक्रिया संस्था बोर्ड चाम्पा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने छ.ग.अनु.जाति/जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) ब्लॉक बम्हनीडीह(चाम्पा)के वार्षिक कर्मचारी कैलेंडर का विमोचन किया। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र रत्नाकर के नेतृत्व मे प्रतिनिधि सदस्यों ने मान.विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत को संगठन की ओर से नव वर्ष की जोहार व शुभकामनाएं दिया।इस अवसर पर दिनेश शर्मा,शाश्वतधर दीवान,धीरेंद्र बाजपेयी,ज.पं बम्हनीडीह के अध्यक्ष प्रतिनिधि बालेश्वर साहू,डॉ संजय पाटले,पी बेनर्जी,किशन लठारे, मुकेश खूंटे, नोहर रत्नाकर,रामलाल निराला,कमल गढवाल,संगठन के सदस्यो सहित लोग उपस्थित थे।

