भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) जिला महामंत्री ललित चौबे ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री सासंद श्री चंद्रशेखर दुबे जी के 76वें जन्मदिन पर आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई विद्युत ताप परियोजना मड़वा तेंदुभाठा में कार्यरत ठेका श्रमिकों प्लेसमेंट कर्मचारियों भूविस्थापित कर्मचारियों एवं प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार साथियों एवं इंटक पदाधिकारीयो ने सतीदाई मंदिर ग्राम सरखो में राष्ट्रीय अध्यक्ष की जन्मदिन पर पूजापाठ कर दिर्घायु के कामना करते हुए *श्रमिक नववर्ष मिलन समारोह* रखा गया श्रमिको को श्रीफल गमछा भेंटकर उनके सम्मान किया गया समारोह में कुशल अकुशल उच्च कुशल श्रमिकों के हिसाब से निर्धारित समय पर वेतन बोनस के एवं (ईएसआई पीएफ)सभी को मिल सके सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।समारोह में इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने श्रमिक साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिला के उद्योगों में ठेका श्रमिकों के आर्थिक मानसिक शारीरिक शोषण लगातार ठेकेदारों द्वारा की जा रही आज ठेका मजदूरो को रोजगार गारंटी योजना से भी कम वेतन दिया जा रहा जिसको लेकर जल्द बड़े आंदोलन करेंगे ठेका श्रमिको को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जिला के सभी छोटे बड़े उद्योगों में यूनियन बनाई जाएगी कार्यक्रम में इंटक प्रदेश महामंत्री रजनीश सेठ,इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि कमल किशोर साव,इंटक प्रदेश सचिव जिला पंचायत योजना आयोग अध्यक्ष दिलेश्वर साहू,इंटक महिला अध्यक्ष श्रीमती रोहणी साहू ,असंगठित इंटक प्रदेश सचिव खगेन्द्र साहू,इंटक शहर जिलाध्यक्ष कुशल पटेल,ग्रामीण अध्यक्ष मोहन्त दास महंत,युवा इंटक अध्यक्ष असंगठित इंटक अध्यक्ष,इंटक जिला सचिव भोला तेली सहित भारी संख्या में इंटक पदाधिकारी श्रमिक साथी पहूँचे हुए थे। कार्यक्रम के संचालन आभार व्यक्त इंटक कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बरेठ ने किया ।
रविवार, 2 जनवरी 2022

श्रमिक नववर्ष मिलन समारोह कर इंटक अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन - इंटक
Tags
# जांजगीर-चांपा
Share This

About Jhaskritan yadav
जांजगीर-चांपा
टैग्स:
जांजगीर-चांपा