छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(Health Minister TS Singhdev)कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) मिले है. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो सभी अपनी कोविड जांच जरूर कराएं. इसके साथ ही जनता को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और जब तक जरूरत न हो घर में ही रहने की सलाह दी है. उधर, मंत्री के कोरोना पॉजिटिव की खबर लगते ही सीएम भूपेश बघेल ने उनका हाल जाना.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर लिखा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने पर आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूं. मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं, आप सभी कृपया अपनी कोविड की जांच करवा लें. समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को अंबिकापुर दौरे पर थे, वहां उन्होंने स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में संभावित ओमिक्रॉन संक्रमण की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को अंबिकापुर दौरे पर थे, वहां उन्होंने स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में संभावित ओमिक्रॉन संक्रमण की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.
दोबारा कोरोना संक्रमित हुए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोबारा कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले पिछले साल मार्च महीने में सिंहदेव कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.