पत्थलगांव पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुए मामले को लेकर शनिवार को शहर में स्थित इंदिरा गांधी चौक पर पत्थलगांव भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंजू टोप्पो के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया ।
इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाये गए। पुतला दहन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस में जमकर झुमा झपटी हुई ।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं काफी आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी की ।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर लगातार जिले के सभी मंडलों एवमं जशपुर जिले में पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल, अवधेश गुप्ता, जिला महामंत्री भुनेश्वरी बेहरा, महिला मंडल अध्यक्ष अंजू टोप्पो, शिला गुप्ता, पुष्पा शर्मा, पूनम मिश्रा, उर्मिला पटेल, सुखमणि सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।