जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अन्तर्गत तहसील सन्ना के सुदूर वनांचल गांव खखरा क्षेत्र के लोगों के लिए कल का दिन काफी खुशगवार गुजरा ,
कारण उनके बीच आए हुए थे जिले के नामी समाजसेवी ,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय प्रसाद गुप्ता तथा खखरा क्षेत्र की जनता के चहेते पाठक्षेत्र के दिग्गज युवा नेता, गरिबों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले समाजसेवी, जनपद सदस्य विपिन सिंह ।
पाठक्षेत्र मे पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए जब जनपद सदस्य विपिन सिंह अपने बीडीसी क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे तो उन्होंने देखा कि उनके कार्य क्षेत्र खखरा के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को ठंड के कारण काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं क्योंकि गरिबी के कारण क्षेत्र के लोगों के पास गर्म कपड़ों की कमी थी,कड़कड़ाती ठंड में भी अतिविशिष्ट कोरवा जनजाति,किसान समुदाय, नगसिया समाज के बच्चे आधेअधुरे फटे पुराने कपड़ो में ठिठुरते नजर आए जिसे देखकर एक सच्चे समाजसेवी का मन विचलित हो उठा ।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के जशपुर जिला प्रभारी विपिन सिंह ने ईन सभी बातों की जानकारी जब आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता को दी तब उन्होंने सिर्फ़ दो टुक शब्दों में कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए लोगों को बुलवाओ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) क्षेत्र की जनता को गर्म कपड़े मुहैया कराएगी ।
अपने प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता की बातों से संतुष्ट होकर विपिन सिंह ने खखरा क्षेत्र के सभी जाति समुदाय के लोगों तक खबर ये खबर पहुंचवाया कि ०९/०१/२०२२ को खखरा विद्यालय के प्रांगण में सभी ग्रामीणों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए जमा होना है ।
कल दिनांक ०९/०१/२०२२ को खखरा विद्यालय के प्रांगण में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए जिनमें नौजवान, बच्चे, बुढ़े,महिला सभी शामिल थे ।
दोपहर के लगभग एक बजे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष जशपुर जिले की शान समाजसेवी विजय प्रसाद गुप्ता और उनकी परछाई कहे जाने वाले उनके घनिष्ठ सुख दुख के साथी कमलकांत वर्मा जी का आगमन जब खखरा के पवित्र भुमी पर हुआ तब विजय भैय्या जिन्दाबाद आरपीआईए जिन्दाबाद के नारों से खखरा क्षेत्र की फिजायें गुंजायमान हो उठी , सैकडों की संख्या में क्षेत्र के लोग दुरी बनाकर बैठे हुए अपना दुख दर्द समाजसेवी विजय प्रसाद गुप्ता को बताते रहे सबकी बातों को सुन विजय प्रसाद गुप्ता ने यथासंभव तात्कालिक मदद की तत्पश्चात क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को गर्म कंबल ,बच्चों बुढ़ो को स्वेटर तथा बच्चियों को फ्राक बाटें ।
कोरोना गाईडलाईन के मद्देनजर कार्यक्रम को पुरी सादगी के साथ जनपद सदस्य विपिन सिंह के द्वारा मिष्ठान वितरण करा समापन की घोषणा की गई ।
पुरे कार्यक्रम को कोरोना गाईडलाईन के हिसाब से व्यवस्थित करने में मुख्य रूप से विपिन सिंह के मित्र देवेंद्र महाराज , मुकेश सिंह ,राजेश यादव नवापारा,रामप्रीत यादव खखरा, चुन्नीलाल सरपंच खखरा,सरदार राम खखरा,तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के जिला प्रभारी शेराज खान का अतुलनीय योगदान रहा ।