जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं आज 6 जनवरी 143 पॉजिटिव केस मिले गए हैं कोविड संक्रमण के मामले को देखते हुए लगातार प्रशासन ने अपील कर रही है घरों से बाहर ना निकले कोविड नियमों का पालन करें
जशपुर लोकल में 51,लोदाम में 05,बगीचा में 03,दुलदुला में 05,कुनकुरी में 30,मनोरा में 03,फरसाबहार में 11,कांसाबेल में 16 , पत्थलगांव में 14, कुल 143 मामले जशपुर जिले में मिले हैं।

