छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के बंजारी घाट में कारीआम के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पलट गया। इस हादसे में 35 तीर्थयात्री घायल हो गए। इनमें से 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिलने के अनुसार राजनांदगांव जिले के रहने वाले कुछ लोग अमरकंटक दर्शन के लिए गए हुए थे। बंजारी घाट में कारीआम के पास उनकी बस पलट गया। इस हादसे में 35 यात्री घायल हो गए है। वहीं 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी को रेफर किया बिलासपुर इलाज के लिए।
हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला।