जशपुर जिले के फरसाबहार धान खरीदी केंद्र में किसान की किसी प्रकार की धान बिक्री में समस्या उत्पन्न नहीं होने के लिए औपचारिक निरीक्षण के लिए ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे जिसके दौरान धान खरीदी केंद्र में किसानों को चर्चा करते हुए धान की निरीक्षण बारीकी से जांच किया गया इस दौरान किसानों ने मौजूद थे और किसानों को पूछा गया किसी प्रकार की धान बिक्री करने में समस्या हो रहा है तो बताइए कहते हुए किसानों ने इस सवाल को सुनकर किसानों के मुंह से मुस्कुराहट उत्पन्न हुआ और किसान कहा कोई समस्या नहीं है ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ने किसान को कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर हमसे संपर्क कहते हुए भूपेश बघेल सरकार को 2500 धान ने समर्थन मूल्य लिए जा रहा है
फरसाबहार मंडी औपचारिक निरीक्षण करने पहुचे ब्लाक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, टी एस एस अध्यक्ष जरियार साय, ममता सिंह टीएसएस उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर अमर कु. सोनी, पिछडा वर्ग फरसाबहार ब्लाक अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सरोज ताम्रकार के साथ अन्य पद अधिकारी मौजूद थे ।