जशपुरनगर 06 दिसम्बर 2021
छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज विजय बिहार पैलेस पहुंचकर पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक स्व. श्री युद्धवीर सिंह जूदेव के परिजनों से मुलाकात करके संवेदना प्रकट की और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत, श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्री नितिन राय, श्री मनोज सागर, श्रीमती आरती सिंह और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।