छत्तीसगढ़ में आज 26 हजार 804 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत ● आज 10 दिसम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है आज प्रदेश भर में हुए 26 हजार 804 सैंपलों की जांच में से 32 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । • प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है । प्रदेश के 16 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं ● प्रदेश में आज 10 दिसम्बर को 16 जिलों राजनांदगांव , बालोद , बेमेतरा , कबीरधाम , धमतरी , बलौदाबाजार , महासमुंद , मुंगेली , गौरेला पेंड्रा - मरवाही , सरगुजा , कोरिया , बलरामपुर , जशपुर , बस्तर , कोंडागांव एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है गरियाबंद , कोरबा , जांजगीर - चांपा एवं सुकमा से 01-01 , सूरजपुर , दंतेवाड़ा , कांकेर एवं बीजापुर से 02-02 कोरोना संक्रमित पाए गए
यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन.....!