जशपुरनगर 08 दिसम्बर 2021
विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह ने जिले में 9 एवं 10 दिसम्बर 2021 को आयोजित टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी को टीका लगवाना अनिवार्य है। इसलिए टीका के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए छूटे लोगों को टीका लगवाना आवश्यक है। जिससे सभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके।