नारायणपुर :संसदीय सचिव के नेतृत्व में क्रिसमस पर्व के अवसर पर 15 पहाड़ी कोरवा परिवार को अनोखा उपहार दिया गया है, यह उपहार बढ़ते ठंड को देखते हुवे उनके जरूरत के हिसाब से प्रदाय किया गया है।
ज्ञात हो की संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अपने प्रतिनिधियों को ग्राम चराईखारा भेजा।जहाँ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र में शुमार पहाड़ी कोरवाओं अंतर्गत 15 परिवार को 50 नग कंबल वितरण किया गया। इस अनोखे उपहार को पाकर सभी 15 परिवार प्रसन्न नजर आये। इस अवसर पर प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस सचिव सरवर अली,पिंटू अफरोज अली, महेश यादव को कुनकुरी ब्लॉक के चराईखारा पंचायत अंतर्गत बेलसोंगा गांव में मौजूद रहे।