कृषि विभाग ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है
जशपुरनगर 04 दिसम्बर 2021
उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार में प्रकाशित किसान सम्मान निधि से फर्जीवाड़ा उजागर, 35 हजार से अधिक अन्नतदाता हुए प्रभावित के संबंध में विभाग द्वारा 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित जांच टीम में पत्थलगांव के अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री राकेश पैंकरा को जांच अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सहायक संचालक कृषि जशपुर श्री के.एस.पैंकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एफ.आर. बर्मन, कृषि विकास अधिकारी श्री रवि रंजन साहु,कृषि विकास अधिकारी श्री मिथुन चौधरी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी री दुर्गेश साहु को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जावेगी।