जशपुरनगर 08 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल केे ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। अस्पताल में एक अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट भी रखा गया है। कलेक्टर ने अस्पताल में ज्यादा क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट को जिला अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए हैं और अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र लगाने के लिए कहा है। ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में आरईएस के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अखिलेख साहू, जिला अस्पताल के सलाहकार श्री राजेश कुरील उपस्थित थे।