ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चे अपने पढ़ाई के साथ-साथ हर गली मोहल्ले में रैली का प्रदर्शन कर लोगों को मार्गदर्शन देने में लगे हैं और उनसे गुजारिश भी करते हैं, कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है, टीका लगवाना, वैज्ञानिकों ने टीका को जांच परख कर उपलब्ध कराया है, कोरोनावायरस पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी की वजह से लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।
जनपद पंचायत फरसाबहार के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्राम गंझियाडीह के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी बच्चों समेत शिक्षक शिक्षिकाओं का विशाल रैली निकालकर रैली का प्रदर्शन कर लोगों को प्रेरित कर जागरूक करने, गली मोहल्ले में जा -जाकर टीका लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, इस जागरूकता अभियान में शिक्षक- शिक्षिकाओ, बच्चों सहित "संस्था दर्पण पंडरीपानी" के अध्यक्ष मधु लता पैंकरा एवं संस्था के सचिव लोचन यादव भी शामिल रहे।
आप समाचार पाठकों के लिए बता दें कि" एपिडेमिक डिजीज एक्ट" यानी महामारी रोग कानून के सेक्शन 2 ने राज्य सरकारों को कोई भी नियम लागू करने के लिए (जो मानव कल्याण के हित में हो) अपार शक्तियों का प्रावधान दिया है इस प्रावधान के तहत किसी भी महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोई भी राज्य सरकार किसी भी तरह के कड़े कानून, निर्देश व नियम बनाने के लिए सशक्त है।
यह भी पढ़ें : जशपुर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को सभी पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाने के दिए सख्त निर्देश....! सभी विकास खंडों में मॉडल गोठान बनाया जाएगा....! अनाधिकृत रूप से अवकाश पर चले जाने के कारण आरईएस विभाग के कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश