जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के प्राथमिक शाला में पदस्थ समस्त सहायक शिक्षक (एलबी) सहायक फेडरेशन के सदस्य हैं, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विकासखंड स्तर पर जनपद कार्यालय मैदान में धरना प्रदर्शन, तथा 13 दिसंबर को विधानसभा भवन का घेराव कर 14 दिसंबर से, निश्चितकालीन हड़ताल में समस्त सहायक शिक्षक एक सूत्रीय मांग को लेकर शामिल होने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्रीय मांग" वेतन विसंगति" को दूर करने हेतु शासन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर इस बात से शासन को अवगत कराएंगे कि, शासन आज तक अपने किए हुए घोषणा का पालन नहीं कर रहा है, छत्तीसगढ़ की सहायक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी संगठन है, जिसमें 1,09,000 सहायक शिक्षक सदस्य हैं।
छत्तीसगढ़ सहायक फेडरेशन से सरकार ने एक बैठक में वेतन विसंगति दूर करने हेतु शिक्षकों से मोहलत मांगी थी, प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, एक सूत्रीय मांग "वेतन विसंगति" के मांग का निराकरण नहीं होने की वजह से समस्त "छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन" के शिक्षक आक्रोशित होकर प्रांतीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का फैसला ले चुके हैं।
मुख्यालय फरसाबहार के मैदान में उक्त आंदोलन नरेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष के अध्यक्षता में एवं नेतृत्व में,आनंद राम ब्लॉक मीडिया प्रभारी, ममता तिर्की, यशोदा पैंकरा, सुरेंद्र यादव, खेमराज सिंह सदस्य एवं अन्य फरसाबहार क्षेत्र के समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी आंदोलन में शामिल रहेंगे।
इस प्रांतीय अनिश्चितकालीन हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था डगमगाएगी तो जरूर, साथ में बच्चों की भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ने की आशंका है।
रिपोर्टर खुलेश्वर यादव