सरगुजा अवधेश जायसवाल की रिपोर्ट
ग्रामीणों का आरोप है कि उधर रोड बना नहीं और पूरा पैसा निकालकर डकार गए सरपंच सचिव। सरपंच, सचिव, इंजीनियर, एसडीओ, जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार को दे रहे हैं बढ़ावा।दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिगवां का है।
जहां ग्रामीणों का कहना है की 14 वित्त की राशि से रोड बनना था लेकिन रोड बना नहीं और ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पंचायत के सरपंच सचिव और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से 94000 रुपये निकालकर कर लिए हैं बंदरबाट।ग्राम पंचायत हरिगवां में शौचालय के भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही सरपंच, सचिव जा चुके हैं जेल। इसके बाद भी जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार।
आपको बता दें कि चंदू के घर से बाकी नदी तक रोड बनाया जाना था लेकिन रोड बना ही नहीं है।उस रोड में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि रोजाना हो रही हैं दुर्घटना।
इस मामले को लेकर जनपद पंचायत वाड्रफनगर में 3 महीने पहले ही आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है।जब इसके बारे में जनपद सीईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराई जायेगी।
अब देखना यह होगा कि क्या इस मामला को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच कराई जाती है या ऐसे ही कागजों में लीपापोती कर मामला को दबा दिया जाता है। यह तो देखने वाली बात रहेगी।